fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली न्यायालय के बाबू का कमरे में खून से लथपथ शव मिला, आत्महत्या की आशंका

चंदौली। चंदौली फास्ट ट्रैक कोर्ट में बतौर लिपिक नियुक्त 26 वर्षीय राजेंद्र यादव का सोमवार की देर शाम नेहरू नगर स्थित किराए के मकान में खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। कमरा भीतर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। युवक के आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक ने पहले विषाक्त पदार्थ का सेवन किया इसके बाद ब्लेड या अन्य किसी धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और न्यायिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक पिछले एक वर्ष से न्यायालय कार्यालय में तैनात था।


प्रयागराज जनपद के फाफामऊ निवासी मिठाई लाल यादव का पुत्र राजेंद्र यादव पिछले तकरीबन एक वर्ष से चंदौली फास्ट ट्रैक कोर्ट में कनिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात था। वह मुख्यालय स्थित नेहरू नगर में किराए के मकान में रह रहा था। सोमवार को काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान में रह रहे लोगों ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर दाखिल हुई। अंदर देखा तो बेड पर खून से लथपथ राजेंद्र मृत पड़ा था। हाथ और गले पर धारदार हथियार से कटने के निशान थे। शव के पास ही विषाक्त पदार्थ भी मिला। सूचना मिलते ही सीओ सदर केपी सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस मौत के कारणों की गहनता से पड़ताल कर रही है। युवक ने किन वजहों से आत्मघाती कदम उठाया इसका जवाब मिलना बाकी है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!