क्राइमग़ाज़ीपुरराज्य/जिला

डीजे वाले बाबू ने नहीं बजाया मनपसंद गाना तो दूल्हे के चचेरे भाई को मारी गोली, मौत

गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में मंगलवार की रात बरात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के चचेरी भाई की गोलीमारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आरोपित फरार हो गया। एसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के साथ ही आरोपित को जल्द पकड़ने का निर्देश दिया। घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
धरवारकला गांव निवासी रोशन यादव के चचेरे भाई राजेंद्र यादव की शादी थी। बरात रसूलपुर गांव में गई थी। द्वारपूजा के समय डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। गोलू यादव नामक युवक ने 20 वर्षीय रोशन के सिर में गोली मार दी। बेहोशी की हालत में लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने रोशन को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित भाग निकला। एसपी ओपी सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर ली गई है। दो लोगों के नाम सामने आए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!