चंदौलीराज्य/जिला

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के जवानों ने लतीफ शाह बांध स्थल पर किया योगाभ्यास

तरुण भार्गव

चंदौली। देश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 25 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र चकिया के जवानों व अधिकारियों ने लतीफ शाह बांध स्थल पर योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मौजूद सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार ने जवानों को योग के महत्व व व्यापक वैज्ञानिक दृष्टिकोण के तहत होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभ के बारे में बताया। 250 से अधिक सीआरपीएफ जवानों के साथ साथ ग्रुप केंद्र के अधिकारी मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे देश में हर आंगन योग के तहत 25 दिनों तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में विभिन्न प्रकार के योगासन का अभ्यास कराया जा रहा है।  इसी क्रम में गुरुवार को उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि योग एक ऐसी प्राकृतिक पद्धति है जिसमें स्वस्थ मन के साथ स्वस्थ शरीर और अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ राकेश कुमार, कमांडेंट श्याम सुंदर सहित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र के अन्य अधिकारी  तथा 250 की संख्या में जवान मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!