fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

सीएमओ की फटकार गई बेकार, मास्क नहीं लगाते ये जनाब

चंदौली। जाहिर सी बात है कि कोविड के रोकथाम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। यह भी सच है कि जिले में कोविड के सर्वाधिक मरीज मुगलसराय क्षेत्र के हैं। अब जरा राजकीय महिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन का कारनामा भी सुन लीजिए। जनाब कभी मास्क नहीं लगाते। और तो और गुटखा और पान घुलाए यहां-वहां घूमते रहते हैं। मसाले का पूरा रस निचोड़ लेने के बाद पीक भी परिसर में ही कहीं जगह देखकर डिपाजिट कर देते हैं। इनकी कई दफा शिकायत हो चुकी है और वायरल वीडियो सीएमओ तक भी पहुंच चुका है। सीएमओ ने मौखिक चेतावनी देकर अपनी जिम्मेदारी निभा ली लेकिन इनपर आलाधिकारी की बातों का कोई असर नहीं हो रहा। अब चिकित्सालय में जाने वाले मरीब भी घबरा रहे हैं कि कहीं ये खुद कोरोना का वाहक न बन गए हों और दूसरों को भी संक्रमित कर दें। तस्वीरों में आप स्पष्ट देख सकते हैं सड़क हादसे के बाद घायलों को पीपी सेंटर में इलाज के लिए लाया गया है और डॉक्टर की गैरमौजूदगी में लैब टेक्नीशियन बिना मास्क लगाए ही घायल का उपचार कर रहे हैं। ये वही कर्मचारी हैं जिन्हें हाल ही में इसी अस्पताल में बिना मास्क के गुटका खाकर थूकते हुए वीडियो वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जवाब-तलब किया था लेकिन यह जनाब है कि कसम खा चुके हैं कि सुधरेंगे ही नहीं। इस बाबत सीएमओ डा. आरके मिश्रा का कहना है कि वीडिया वाला मामला संज्ञान में है। कर्मचारी को चेतावनी दी गई थी। यदि दोबारा शिकायत मिल रही है तो यह गंभीर लापरवाही है। पूरे मामले की जांच कराकर कार्यवाही कराई जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button