क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में गंगा नदी में उतराए मिले आधा दर्जन शव, मची खलबली, पहुंचने लगे अधिकारी

रिपोर्टः जय तिवारी

चंदौली। जिसकी आशंका थी वही हुआ। गंगा नदी में शवों के मिलने का सिलसिला चंदौली तक आ पहुंचा। धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास गंगा नदी में आधा दर्जन उतराए शव मिलने से खलबली मच गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सभी शव क्षत-विक्षत अवस्था में हैं और दुर्गंध उठ रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि शव कोरोना मरीजों के हो सकते हैं। बहरहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियोंके मौके पर पहुंचले का सिलसिला शुरू हो गया है। शव मिलने से तटवर्ती गांवों के ग्रामीण दहशत में हैं।
धानापुर क्षेत्र के बड़ौरा गांव के पास एक के बाद एक कई शव गंगा में उतराए मिले। कुछ बहकर किनारे लग गए थे तो कुछ पानी में थे। तकरीबन आधा दर्जन शवों को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया है। अधिकारी भी पहुंच रहे हैं। गाजीपुर और समीपवर्ती बिहार जिले के बाद चंदौली में शवों के मिलने से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया है। सकलडीहा एसडीएम और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने लोगों से अपील की थी कि शव मिलने की स्थिति में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इत्तला करें।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!