चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

चंदौली में बोले सीएम योगी : माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, ह्वील चेयर पर कीड़े की तरह रेंगता दिखाई देता है

चंदौली। सूबे के मुखिया योदी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में विकास व बुल्डोजर समान रूप से चला। मउ के अंदर दंगा कराकर यादवों, खटिकों, हरिजनों की हत्या कराने वाला माफिया अब खुली जीप में तमंचा लहराते नहीं, बल्कि जेल में ह्वील चेयर पर कीड़े की तरह रेंगता नजर आ रहा है। वे शुक्रवार को धानापुर के अमर शहीद इंटर कालेज में जनसभा को संबोधित कर रहे है। उन्होंने चारों विधानसभा से पार्टी प्रत्याशियों को जीताने की अपील की। साथ ही मंच से ही मतदान के लिए भी प्रेरित किया।

सीएम बोले, नौजवानों व युवाओं को क्यों न टैबलेट व स्मार्ट फोन मिले। सपा का मानना है कि सैफई खानदान का विकास ही प्रदेश का विकास है। उन्होंने सरकार बनने पर दो करोड़ नौजवानों को टैबलेट व स्मार्ट फोन देने का वादा किया। कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। सपा की सरकार में केवल सैफई महोत्सव होता था। इसमें न कोई भाव था और न ही कोई रंग। आयोजकों तक को पता नहीं था कि क्या हो रहा है। भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश को पहचान दिलाने वाले स्थलों व स्मारकों का विकास कराया। चंदौली में बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपोस्थली का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वहीं अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के साथ ही मथुरा, गोकुल व वृंदावन का सुंदरीकरण कराया जा रहा है। वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास की जन्मस्थली का भी विकास किया जा रहा है। इसके अलावा महाराज सुहेलदेव का स्मारक व बाबा साहब डाक्टर भीमराव आंबेडकर का सांस्कृतिक केंद्र बनवाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कल चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यूपी में विकास के लिए दमदार सरकार की जरूरत है। इसलिए चारों विधानसभा सीटों से पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाकर विधानसभा भेजें। दमदार सरकार होगी तभी विकास व बुल्डोजर समान रूप से चलेंगे। माफिया व गुंडे आज जेल की हवा खाने को मजबूर हैं। यह जनता की ताकत है।

Back to top button
error: Content is protected !!