fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : किसान पर हुई एफआईआर निरस्त कराने को एसपी से मिले पूर्व विधायक, आंदोलन की दी चेतावनी

चंदौली। पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू शुक्रवार को एसपी डा. अनिल कुमार से मिले। उन्होंने पानी की मांग करने वाले धानापुर के किसान नमन दुबे पर की गई एफआईआर को निरस्त करने की मांग की। आरोप लगाया कि राजनीतिक से प्रेरित होकर किसान पर मुकदमा दर्ज कराया गया। कृषि प्रधान जनपद में किसानों का दमन उचित नहीं है। चेताया कि यदि एफआईआर निरस्त नहीं हुई तो सपा आंदोलन के लिए विवश होगी।

 

पूर्व विधायक ने कहा कि किसान पर सैयदराजा विधायक के इशारे पर धारा-353, 186, 506, 504 जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसे शांति भंग की आशंका में धारा-151 के तहत जेल भेज दिया। तीन दिनों तक जेल में रहने के बाद परिवार के लोगों ने किसी तरह नमन दुबे की जमानत कराई। इस घटना से परिवार काफी व्यथित है। कहा कि एसपी ने इस मामले में सकारात्मक पहल का भरोसा दिया है। कहा कि किसान नमन दुबे के ऊपर दर्ज मुकदमा खत्म होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। एफआईआर सींचपाल की तहरीर पर हुई हो या फिर किसी के इशारे पर। इस घटना से किसान परिवार परेशान है। लिहाजा उसे खत्म कराने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। चेतावती भी दी कि यदि एफआईआर नहीं हुआ तो किसानों के साथ समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

Back to top button
error: Content is protected !!