आजमगढ़राजनीतिराज्य/जिला

आजमगढ़ में दिखा पूर्व सीएम अखिलेश यादव का अलग अंदाज, कभी ली चुटकी तो कभी सरकार को कोसा

आजमगढ़। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री दुर्गा यादव के घर निजी कार्यक्रम में पहुंचे। किसान बिल, किसानों की फसल के समर्थन मूल्य, विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा सरकार को खूब कोसा। पिछले दिनों सपा के आंदोलन व अपने ऊपर बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप पर कहा कि किसान केवल अपनी फसल का समर्थन मूल्य मांग रहे हैं। जिसको लेकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। खुद के बैरिकेडिंग तोड़ने के आरोप पर कहा कि बगल में मंत्रियों का घर, पीछे थाना और तमाम अन्य वीआईपी लोगों के घर होने के चलते वहां से नहीं निकल सकते थे। सामने बैरिकेडिंग से ही जा सकते थे लेकिन इसके बाद भी उनको आरोप लगाकर गिरफ्तार किया गया। जगह-जगह हर जिलों में सपाइयों को घर से नहीं निकलने दिया गया, आधी रात को भोर में गिरफ्तार कर लिया गया।


अखिलेश यादव ने कहा सपा किसानों का पूरा समर्थन कर रही है इस कारण हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने चुटकी ली कि बीजेपी सरकार के किसान कौन हैंै, तो पब्लिक से आवाज आई अडानी और अंबानी जिस पर अखिलेश ने कहा कि वह अपने मुंह से नहीं बोलना चाहते थे जिसको लोगों ने बोल दिया। अखिलेश लगातार बीजेपी पर हमलावर रहे उन्होंने कहा कि सपा हमेशा किसानों की पार्टी रही है इसलिए किसानों के आंदोलन में उनके साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। वही कोविड-19 की रोकथाम को लेकर वैक्सीन के मैनेजमेंट पर भी उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा तमाम देशों में पूरी तैयारियां कर ली गई हंै लेकिन यहां पर अभी कुछ नहीं तैयारी की गई है। वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति है। बीजेपी खुद गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही है। बहुत दिनों से अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में अगर वह यहां आते तो उन पर सवाल खड़े किए जाते।वह खुद मास्क लगाते हैं लोगों से मास्क लगाने की अपील भी करते हैं। लेकिन यहां भीड़ में जोश के चलते लोग इसका पालन नहीं कर पाते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कहा कि उन्होंने इसका शिलान्यास किया था।लेकिन इसके बाद भी झूठ बता कर प्रधानमंत्री से शिलान्यास कराया गया। आज क्या स्थिति है आज भी सड़क नहीं बन पाई है भाजपा केवल झूठ बोलने की मशीन बन गई है। इस दौरान नारा भी लगा कि 56 इंच का सीना है झूठ बोलकर जीना है जिस पर अखिलेश ने शाबाशी भी दी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!