fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : शराब की दुकान के पास पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद फायरिंग, इलाके में दहशत, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। सैयदराजा थाना के काजीपुर गांव स्थित शराब की दुकान के समीप पैसे के लेन-देन के विवाद के बाद सोमवार की शाम फायरिंग की गई। इससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।

 

बगही गांव निवासी व्यक्ति का ईंट भट्ठा संचालक के पास कोयले के लेनदेन का पैसा बकाया था। दूसरे पक्ष के लोगों ने पैसे मांगने के लिए कोयला कारोबारी को शराब की दुकान के पास बुलाया। इसी दौरान पैसे को लेकर विवाद हो गया। वहीं एक पक्ष की ओर से असलहा लहराते हुए फायरिंग कर दी गई। इसके बाद बाइक से वहां से भाग निकले। सूचना के बाद सीओ सदर, सैयदराजा एसओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। पुलिस फायरिंग करने वाले के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।

 

Back to top button