fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

मिर्जापुरः जानिए यूपी के बंटवारे, जनसंख्या नियंत्रण कानून पर क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

मिर्जापुर। जिले के भ्रमण कार्यक्रम पर आए सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मिर्जापुुर को करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। जीआईसी मैदान पर विन्ध्याचल मंडल के लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम की 535 करोड़ रुपये की लागत की 516 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अधिकारियों से दो टूक कहा कि 15 दिन के भीतर सभी शिलापट्ट को कार्य स्थल पर लगाते हुए कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। कहा कि न सिर्फ मिर्जापुर मंडल बल्कि गाजीपुर से गाजियाबाद तक सरकार के सुशासन का डंका बज रहा है। डिप्टी सीएम ने सांसद और विधायकों द्वारा दिए गए लगभग 100 करोड़ रुपये के कार्य प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने दुर्गा मोड़ से चुनार राजगढ़ रोड को यदुनाथ सिंह के नाम पर करने की घोषणा की।
उप मुख्ययमंत्री ने शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के साथ ही कहा कि टाप करने वाले छात्र और खेलों में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों के घर तक सड़कों का निर्माण कर उन्हीं के नाम पर नामकरण किया जाएगा। कहा कि आज मोदी सरकार मंे 85 प्रतिशत तक भ्रष्टाचार और दलाली पर अंकुश लग गया है। डिप्टी सीएम ने माता काली खोह मंदिर में दर्शन पूजन किया और मंदिर तक जाने वाली सड़क का चाौड़ीकरण करने का निर्देश दिया। मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में दर्शन पूजन के बाद विन्ध्य कारीडोर का निरीक्षण किया। आगमन के कारण श्रद्धालुओं को रोके जाने पर जनता से माफी मांगी और तत्काल बैरीकेडिंग को खुलवाया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सांसद राम सकल, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, अनुराग सिंह, सुचिस्मिता मौर्या, राहुल प्रकाश, भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, घेरावल विधायक अनिल, जिलाध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका मनोज जायसवाल आदि मौजूद रहे।

यूपी के बंटवारे पर क्या बोले डिप्टी सीएम

पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए यूपी के बंटवारे की बात पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। कम से कम उनकी जानकारी में नहीं है। कहा कि आने वालेे दिनों में सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर कड़ा कानून लाएगी। धर्मांतरण के सवाल पर कहा कि यूपी कोई चारागाह नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। दावा किया कि आगामी विधााान सभा चुनाव में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतेगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!