क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

भरे बाजार, लबे सड़क युवकों से भिड़ गए नगर पालिका सभासद के भाई, पुलिस ले गई थाने

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित शाहकुटी चाौराहे पर गुरुवार को मामूूली कहासुनी के बाद स्थानीय सभासद के भाई समर्थकों के साथ दो युवकों से भिड़ गए। भरे बाजार, लबे सड़क मारपीट होने लगी। सभासद भाई और उनके समर्थकों ने युवको को मारपीट कर घायल कर दिया। जबकि सभासद के सिर में भी चोट लगी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मारपीट के आरोेपित सभासद के भाई और युवकों को कोतवाली ले आई। अब कार्रवाई की बजाय पुलिस हीलाहवाली कर रही है।


मुगलसराय के रस्तोगी गली निवासी अनुराग रौना गांव से अपनी मां को लेकर बाइक से वापस आ रहा था। शाहकुटी चाौराहे पर सभासद शुभम भारती के भाई स्नेहिल भारती की स्कार्पियो ने युवक की बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। इसी बात पर स्नेहिल भारती और युवक के बीच विवाद हो गया। उसने समर्थकों को बुला लिया जबकि युवक ने अपने बड़े भाई आशाीर्वाद को फोन पर घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में बड़ा भाई भी पहुंच गया। आरोप है कि सभासद के भाई और उसके समर्थकों ने दोनों युवकों की खूब पिटाई की जबकि मारपीट में स्नेहिल भारती भी घायल हो गए। कुछ लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी आारोेपितों को कोतवाली ले आई है।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!