
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार 26 मार्च को जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी), नियामताबाद, चंदौली में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय आईटीआई रेवसा, चंदौली के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
प्रतिष्ठित कंपनियां करेंगी अभ्यर्थियों का चयन
इस रोजगार मेले में विजन इंडिया सर्विसेस प्रा. लि. (विस्ट्रान, टाटा मोटर्स, एमआरएफ), क्वेस कार्प प्रा. लि. (हिंदाल्को, अशोक लीलैंड), भारतीय जीवन बीमा निगम, डिक्सन नोएडा सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
शैक्षिक योग्यता और आवश्यक दस्तावेज
इस मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, आईटीआई एवं अन्य योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर “जॉब सीकर” कॉलम में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी प्रमाणपत्र एवं छायाप्रतियों के साथ सुबह 10:00 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचें। शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा अपने साथ लाएं।