fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विद्युत एक्सईएन ने नहीं दी सूचना, आयोग ने किया तलब, इन बिंदुओं पर मांगी थी जानकारी

चंदौली। विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा के अधिशासी अभियंता को सूचना नहीं देने पर जन सूचना आयोग उत्तर प्रदेश ने 15 जनवरी को तलब किया है। एक्सईएन से आरटीआई के तहत सात बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी, लेकिन उन्होंने उपलब्ध नहीं कराई। इस पर आयोग ने सख्त रूख अख्तियार किया है।

सूत्रों की मानें तो मामला उपभोक्ताओं के शोषण व विभाग में घालमेल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता डॉक्टर दयाशंकर खैरवार ने अधिशासी अभियंता के यहां सात बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। सूचना नहीं देने पर प्रथम अपील अधीक्षण अभियंता के यहां की गई। इस पर अधीक्षण अभियंता ने भी निर्देशित करते हुए लेटर जारी किया कि तत्काल सूचना दें। उसके बावजूद अधिशासी अभियंता ने सूचना नहीं दी। इसके बाद  आरटीआई कार्यकर्ता ने जन सूचना आयोग उत्तर प्रदेश में द्वितीय अपील किया। इस पर आयोग ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा को 15 जनवरी को अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि बिजली विद्युत वितरण खंड तृतीय सकलडीहा में उपभोक्ताओं के साथ शोषण किया गया है। बकाया बिल के लिए बिना नोटिस के ही उनका कनेक्शन काट दिया गया। उनके ऊपर एफआईआर  भी दर्ज करा दी गई। यही नहीं सर्किल क्षेत्र में जितना कार्य कराया गया है उसके आय व्यय का भी ब्योरा मांगा गया है। कई कार्य हैं जिसमें भ्रष्टाचार की बू रही है और उसके लिए जन सूचना मांगी गई, लेकिन विभाग ने उपलब्ध नहीं कराई।

 

Back to top button