fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विधायक ने लाभार्थियों में बांटा प्रमाणपत्र, बोले, समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ

चंदौली। पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर पंचायत चकिया के सामुदायिक भवन में गुरुवार को कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने लाबार्थियों में प्रमाणपत्र का वितरण किया। वहीं समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।

 

पीएम स्वनिधि योजना कार्यक्रम में 150 लाभार्थि मौजूद रहे। खाद्य रसद, श्रम, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बैंकों की ओर से स्टाल लगाए गए थे। इसमें योजनाओं के बाबत विस्तार से जानकारी दी गई। विधायक ने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही उद्देश्य है। इसलिए पूरी ईमानदारी के साथ काम करें। इसमें जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी प्रयास करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहने पाए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, किसान मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सहित नगर पंचायत चकिया के सभी वार्डों के प्रतिनिधि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने किया।

Back to top button