fbpx
वाराणसी

ईद उल फितर : अक़ीदत से अदा की गई ईद की नमाज, मुस्लिम बंधुओं ने मांगी अमन-चैन की दुआ

वाराणसी। ईद का त्योहार शनिवार को अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम बंधुओं ने मस्जिदों, ईदगाहों में नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह 6 बजे से नमाजी मस्जिदों में जुटने लगे।

शहर के मुस्लिम बाहुल इलाकों मदनपुरा, बजरडीहा, बडी बाजार, नई सड़क, सोनारपुरा, दालमंडी और चौकाघाट आदि में भारी भीड़ उमड़ी। ज्ञानवापी मस्जिद के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। नमाज के बाद ईद की खरीदारी चल रही है। विद्यापीठ स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ने के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।

चौबेपुर के बनकट गांव में ईद की नमाज पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एसएस चिनप्पा ने कहा कि ईद की नमाज शहर में बहुत सारे स्थानों पर सकुशल संपन्न हो गई है। इस दौरान पुलिस की समुचित व्यवस्था की गई थी। कुछ स्थानों पर अभी नमाज होगी।

Back to top button