fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः डेढ़ करोड़ की जमीन, चार साल का कब्जा, चल गया एसडीएम का बुल्डोजर

संवाददाताः अवधेश द्विवेदी

चंदौली। चकिया तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं की शामत आई हुई है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा का अभियान जारी है। बुधवार की सुबह चकिया कस्बा के वार्ड नंबर पांच में बुल्डोजर गरजा और सरकारी जमीन चार वर्ष बाद अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त हो गई। जमीन की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।

चकिया कस्बा के मुख्य मार्ग पर स्थित उक्त भूमि व्यवसायिक दृष्टिकोण से काफी अहमियत रखती है, जिस पर नगर पंचायत चकिया दुकानों आदि का निर्माण करा कर रोजगार सृजन के साथ-साथ नगर आय में वृद्धि करेगी। तहसील क्षेत्र में सार्वजनिक व सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चकिया नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर अवैध अतिक्रमण को गिरा कर उक्त भूमि को नगर पंचायत के हवाले कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा और कोतवाल राजेश यादव के साथ नगर पंचायत के कर्मचारी और पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Back to top button
error: Content is protected !!