ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गंगा कटान से बुढ़ेपुर नौघरा में तबाही, दर्जनों किसान हुए भूमिहीन, सपा नेता ने जाना हाल, आंदोलन की चेतावनी

चंदौली। क्षेत्र के बुढ़ेपुर नौघरा गांव में गंगा कटान ने एक बार फिर कहर बरपाया है। गंगा की धारा में करीब 100 मीटर भूमि समाहित हो गई, जिससे कई किसान परिवार पूरी तरह भूमिहीन हो गए। इस ताजा कटान ने गंगा तट संरक्षण को लेकर किए जा रहे सरकारी प्रयासों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की सूचना पर सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंगा किनारे कटान की भयावहता का निरीक्षण किया और सरकार, प्रशासन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद न तो किसी जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और न ही स्थानीय विधायक ने किसानों की सुध ली।पूर्व विधायक ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गंगा कटान रोकने के लिए तीन बार पदयात्रा की थी, जिसके बाद सरकार ने 10 करोड़ रुपये का बजट जारी किया। लेकिन, उस धनराशि से महुजी क्षेत्र में अधूरा काम हुआ और वहां भी गंगा का किनारा बह गया। अब गुरैनी और बुढ़ेपुर नौघरा में भी संकट गहराता जा रहा है।

मनोज सिंह डब्लू ने आरोप लगाया कि गंगा कटान रोकथाम परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसके चलते स्थिति लगातार बिगड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गंभीर कदम नहीं उठाए गए तो प्रभावित किसानों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Back to top button