fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : उपकेंद्रों पर विकसित होगी पेयजल और शौचालय सुविधा, केंद्रीय मंत्री ने की पहल

चंदौली। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय की पहल पर जिले के विभिन्न विद्युत उपकेंद्रों पर पेयजल और शौचालय की सुविधा विकसित होगी। ताकि वहां आने वाले उपभोक्ताओं को सहूलियत हो सके।

 

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री के मीडिया प्रभारी हरिवंश उपाध्याय ने बताया कि चंदौली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चंदौली और वाराणसी जिले के विद्युत उपकेंद्रों पर पेयजल और शौचालय की सुविधा बहाल करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि विद्युत उपकेंद्र चन्दौली, विद्युत उपकेंद्र चन्दौली कलेक्ट्रेट, विद्युत उपकेंद्र बनौली, विद्युत उपकेंद्र बरहुली, विद्युत उपकेंद्र डिग्री कॉलेज, विद्युत उपकेंद्र विलारीडीह, विद्युत उपकेंद्र बबुरी, विद्युत उपकेंद्र जीवनाथ पुर इण्ड्रिस्टियल एरिया, विद्युत उपकेंद्र सैयदराजा शेरुका, विद्युत उपकेंद्र बगहीं, विद्युत उपकेंद्र चंधासी, विद्युत उपकेंद्र अलीनगर, विद्युत उपकेंद्र साहूपुरी, विद्युत उपकेंद्र खजूर गांव, विद्युत उपकेंद्र सिंधीताली, विद्युत उपकेंद्र कमालपुर, विद्युत उपकेंद्र आवाजापुर, विद्युत उपकेंद्र धानापुर, विद्युत उपकेंद्र रमौली, विद्युत उपकेंद्र भूपौली, विद्युत उपकेंद्र सकलडीहा ग्रामीण, विद्युत उपकेंद्र सकलडीहा तहसील, विद्युत उपकेंद्र चहनियां, विद्युत उपकेंद्र मारूफपुर, विद्युत उपकेंद्र पचखरी, विद्युत उपकेंद्र अमड़ा, विद्युत उपकेंद्र डबरियां तथा वाराणसी के निम्नलिखित -विद्युत उपकेंद्र लेढ़ूपुर, विद्युत उपकेंद्र छांही, विद्युत उपकेंद्र जाल्हूपुर, विद्युत उपकेंद्र चोलापुर, विद्युत उपकेंद्र पलहीपट्टी, विद्युत उपकेंद्र रौनाकला, विद्युत उपकेंद्र गरथौली, विद्युत उपकेंद्र उगापुर, विद्युत उपकेंद्र क्राइस्ट नगर आयर, विद्युत उपकेंद्र उन्दी, विद्युत उपकेंद्र सिन्धौरा, विद्युत उपकेंद्र हरहुआ, विद्युत उपकेंद्र तरना, विद्युत उपकेंद्र कुडी, विद्युत उपकेंद्र नेवादा, विद्युत उपकेंद्र शक्ति पीठ, विद्युत उपकेंद्र गोइठहा, विद्युत उपकेंद्र उदयपुर, विद्युत उपकेंद्र लोहता इण्ड्रिस्टियल, विद्युत उपकेंद्र भट्ठी, विद्युत उपकेंद्र कोटवा में निर्माण कार्य कराया जाएगा।

 

Back to top button