fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सबसे लंबा कार्यकाल बिताकर विदा हुए डीएम नवनीत चहल

 

चंदौली। स्थानांतरण के बाद जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भावभीनी विदाई दी गई। इनका बतौर जिलाधिकारी सबसे लंबा कार्यकाल रहा। अधिकारियों ने स्मृति चिह्न देकर उन्हें विदा किया। हालांकि नवनीत सिंह चहल अपने कुछ अच्छे कार्यों के लिए याद किए जाएंगे।
डीएम बोले, यहां ढाई साल से अधिक का कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। काला चावल की खेती समेत अन्य नवाचार के कार्यों में जिले की जनता का सहयोग सराहनीय रहा। अधिकारियों ने भी ईमानदारी के साथ अपने दायित्व निभाए। कोरोना काल में भी लोगों का सहयोग मिला। इसके चलते जिले में हालात काबू में रहे। नीति आयोग ने जिले को अतिपिछड़ा घोषित किया है। जिला दो दफा देश के 112 जिलों में पहले स्थान पर रहा। यदि सभी क्षेत्रों में सही ढंग से काम हुआ तो जनपद जल्द ही विकसित की श्रेणी में शामिल हो जाएगा। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एडीएम अतुल कुमार, अनिल कुमार त्रिपाठी, सीएमओ डा. आरके मिश्रा, सीवीओ डा. एसपी पांडेय, पीडी सुशील कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम एमपी चैबे, उद्योव उपयुक्त गौरव मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Back to top button