चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

वरासत के मामलों में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई, डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद, मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सकलडीहा तहसील सभागार में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान कुल 165 प्रार्थना पत्र प्राप्त आए। इसमें  21 का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने मातहतों को हिदायत दी कि वरासत के मामलों में त्वरित कार्रवाई करें। इसमें लापरवाही उजागर होने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

sampurn samdhan divas

संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन कर जल्द से जल्द मामलों के निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि जिन जगहों से अवैध कब्जा हटवा दिया गया है, उन स्थानों पर दोबारा कब्जा करने वालों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें। फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण किया जाए। जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिक में है। समस्त अधिकारीगण पूरी गंभीरता से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंप कैनाल, ट्यूबेल व नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाए। ताकि किसानों को धान की रोपाई/ सिंचाई में कोई समस्या न उत्पन्न हो। कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनाया जाए। उन्होंने सात अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की। बताया कि जिले के जिला चिकित्सालयों/ सामुदायिक/ प्राथमिक/ नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ चयनित हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर प्रीकाशन डोज मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

 

बाढ़ चौकियों पर करें मुकम्मल इंतजाम

जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ चौकियों पर समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। चौकियों पर आवश्यक प्रबंधों के साथ ही मेडिकल टीम व दवाइयों का प्रबंध सुनिश्चित रहे। नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए। संबंधित एसडीएम भी अपने-अपने क्षेत्रों में चक्रमण कर हालात का जायजा लेते रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!