fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

डीएम ने कर-करेत्तर की बैठक में राजस्व वसूली का जाना हाल, स्टांप वसूली कम होने पर रजिस्ट्रारों को चेतावनी, खनन अधिकारी से जवाब-तलब  

चंदौली। कर-करेत्तर की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। स्टांप ड्यूटी कम होने पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने रजिस्ट्रारों को चेतावनी जारी की। वहीं खनन विभाग की राजस्व वसूली की खराब स्थिति पर खनन अधिकारी से जवाब-तलब का निर्देश दिया। जल्द सुधार न होने पर कार्रवाई तय है। डीएम के सख्त रुख से अधिकारियों में खलबली मची रही।

 

स्टांप देय व रजिस्ट्रेशन की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष काफी कम मिली। डीएम ने एडीएम को नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। परिवहन विभाग की स्थिति भी असंतोषजनक पाई गई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। बोले, प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए अधिक के अधिक राजस्व की वसूली की जाए। अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों की व्यापक धर-पकड़ करते हुए नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। व्यापार कर की वसूली भी लक्ष्य के सापेक्ष होनी चाहिए। खनन विभाग भी राजस्व वसूली में फिसड्डी है। इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारी से जवाब तलब के निर्देश दिए। कहा कि प्रत्येक विभाग अपने 50 बड़े बकायेदारों की सूची प्रस्तुत करें और उनसे नियमानुसार वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विभाग वार लंबित आरसी की वसूली का डाटा भी प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए। सभी एसडीएम वरासत से संबंधित अविवादित मामलों का अविलंब निस्तारण कराएं। डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण का भी हाल जाना। कहा कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। कोई भी शिकायत डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए। अधिकारी समय से दफ्तर में उपस्थित होकर जनता की समस्याएं सुनें और इनका निस्तारण भी कराएं। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है। एडीएम उमेश मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा, सदर एसडीएम अविनाश कुमार, सकलडीहा एसडीएम अजय मिश्रा समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button