चंदौलीपंचायत चुनावराज्य/जिला

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम चंदौली ने अधिकारियों को दिए खास निर्देश, 12 जोन में बंटेगा जिला

चंदौली। पंचायतों की आरक्षण सूची जारी होने के साथ ही जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले को 12 जोन और 102 सेक्टर में बांटा जाएगा। निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित मजिस्ट्रेट की होगी। कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंचायत चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के दौरान डीएम संजीव कुमार ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कहा, चुनाव में किसी तरह का तनाव न लें। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सारी तैयारी पूरी कर ली जाएं। मजिस्ट्रेट सूझबूझ व प्रतिभा का कौशल दिखाते हुए स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से मतदान को संपन्न कराएं। निर्वाचन में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की भूमिका बेहद अहम होती है। कहा बूथों पर पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, सफाई की व्यवस्था मुकम्मल होनी चाहिए। जिन बूथों पर कमियां हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। दो टूक कहा कि मतदान के दिन बूथ के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल का टेंट, बैनर, पोस्टर अथवा झंडा नहीं होना चाहिए। किसी भी पार्टी का कार्यालय भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने रूट चार्ट के अनुसार ही मजिस्ट्रेटों को बूथों का भ्रमण करने की सलाह दी। कहा, गांवों में जाकर ग्रामीणों से मिलें। उनसे पिछले मतदान की स्थिति के बारे में जानकारी लें। संवेदनशील बूथों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय इसकी संवेदनशीलता का कारण अवश्य लिखें। इस दौरान मतदान कार्मिक प्रभारी अतुल कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजितेंद्र नारायण, सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह, सीवीओ डाक्टर एसपी सिंह, डीआइओएस डाक्टर विनोद राय, उपनिदेशक कृषि राजीव कुमार भारती, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!