fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

रंग लाया छात्रों का आंदोलन, लाबशा डिग्री कालेज छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित

 

चंदौली। छात्र संघ चुनाव को लेकर लाल बहादुर शास़्त्री डिग्री कालेज के छात्रों का आंदोलन आखिरकार रंग लाया। महावि़द्यालय में होने वाले चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। आठ मार्च को नामांकन और 17 को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। मतदान वाले दिन ही मगणना का कार्य भी पूरा करा लिया जाएगा। संभावित प्रत्याशी पांच मार्च को नामांकन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
महावि़द्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों ने आंदोलन का सहारा लिया। एक बारगी तो जिला प्रशासन ने फोर्स की कमी बताकर सुरक्षा देने के मना कर दिया था। हालांकि महाविद्यालय प्रबंधन ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से पत्राचार जारी रखा। लिहाजा प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराने पर जैसे ही सहमति जताई चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई। चुनाव अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि लिंगदोह कमेटी की शिफारिशों के आधार पर चुनाव कराए जाएंगे। आठ मार्च को सुबह दस से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच के बाद वैध और अवैध प्रत्याशियों की सूची नौ मार्च को प्रकाशित कर दी जाएगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि 10 मार्च दोपहर दो बजे तक निर्धारित की गई है। 17 मार्च को सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक चुनाव कराए जाएंगे। अपराह्न तीन बजे से मतगणना शुरू करा दी जाएगी और परिणाम घोषित करने का भी पूरा प्रयास किया जाएगा। छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद छात्रों में काफी उत्साह है।

Leave a Reply

Back to top button