fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गांवों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे बच्चे

चंदौली। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी अब पढ़-लिखकर होशियार बनेंगे। नगरीय के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी अब डिजिटल लाइब्रेरी बनेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 200 डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की रूपरेखा तैयार की गई है। एक लाइब्रेरी को बनाने में 4 लाख रुपये खर्च होंगे। लाइब्रेरी में एक साथ 100 से अधिक लोगों को आधुनिक तकनीकी से पढ़ने की सुविधा मिलेगी।

 

लाइब्रेरी के निर्माण और स्थान चयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इसके नोडल सीडीओ की निगरानी में जिला विद्यालय निरीक्षक लाइब्रेरी के निर्माण के लिए स्थान की तलाश करा रहे हैं। जिले की 734 ग्राम पंचायतों और चार नगर निकायों के वार्ड में लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। पहले चरण में लगभग 100 लाइब्रेरी का निर्माण करीब चार लाख रुपये की लागत कराया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें पुस्तकों के साथ एलईडी टीबी लगाई जाएगी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र में संसाधन के लिए बजट निर्धारित है। इसमें प्रति केंद्र पर स्मार्ट एलईडी टीवी 32 इंच पर 25 हजार, दो टैबलेट डिवाइस पर 30 हजार, नेटवर्किंग व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 25 हजार, एक लाख रुपये फर्नीचर और वायरिंग पर खर्च किए जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जयप्रकाश सिंह का कहना है कि जिले के सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना है। इसके निर्माण के लिए जमीन और स्थान की तलाश की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!