ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, युवा संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से की मांग  

चंदौली। सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना से युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं में भी आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सकलडीहा एसडीएम को सौंपा। इसके जरिये प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई।

 

मोर्चा के संयोजक एवं अध्यक्ष, सिविल बार चंदौली के उपाध्यक्ष शैलेंद्र पांडेय एडवोकेट ने कहा कि यदि प्रदेश में सच दिखाने वाले पत्रकारों की हत्या होती रहेगी, तो लोकतंत्र कमजोर होगा। उन्होंने सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग की। सकलडीहा बार के महामंत्री रामराज यादव ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की।

 

एडवोकेट दीक्षा चौबे ने भी प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हत्यारों को सख्त सजा देने की मांग की। वहीं, पत्रकार एवं अधिवक्ता रोहित तिवारी ने इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की अपील की, ताकि जल्द न्याय मिल सके।

 

ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता दीपक तिवारी, प्रभास तिवारी, रोहित तिवारी, विमलेश पाठक, ईश्वर चंद पांडे, रुद्र पाठक, धनंजय मिश्रा, प्रदीप पांडे, साजू और दीक्षा चौबे सहित कई अधिवक्ता एवं पत्रकार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!