क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दुकानदार की सड़क दुर्घटना में मौत, तीन घंटे सड़क पर पड़ी रही लाश

संवाददाताः रंधा सिंह

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी 27 वर्षीय युवक की मंगलवार की देर रात सिंघीताली के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक कटरिया में चिकन-बिरयानी की दुकान चलाता था। तीन घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा। रात्रि गश्त में निकली पुलिस की युवक और बाइक पर नजर पड़ी तो गाड़ी के नंबर के जरिए शिनाख्त के बाद परिजनों तक सूचना पहुंचाई। जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
इस्लामपुर निवासी 27 वर्षीय इमाम बख्श कटरिया में चिकन-बिरयानी की दुकान चलाता था। रोज की तरह रात आठ बजे दुकान बंद की और घर पर पिता को फोन कर कहा कि भोजन मत करिएगा मैं बिरयानी लेकर आ रहा हूं साथ में भोजन किया जाएगा। सिंघीताली के पास अज्ञात वाहन से बाइक की अक्कर होने के बाद डिवइडर से टकराकर उसकी मौत हो गई। शव रात ग्यारह बजे तक सड़क पर पड़ा रहा। गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की नजर पड़ी तो बाइक का नंबर ट्रेस कर परिजनों को सूचित किया। मृतक की पत्नी गर्भवती है, जबकि चार साल का एक बेटा भी है।

Back to top button
error: Content is protected !!