ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: धानापुर ब्लॉक में झाड़ियों से घिरी सड़क पर खतरा, स्कूली बच्चों और राहगीरों की बढ़ी परेशानी

चंदौली। धानापुर ब्लॉक अंतर्गत तीनमोकरम से अमादपुर जाने वाली सड़क बदहाल स्थिति में है। सड़क के दोनों ओर झाड़ियां और घास-फूस फैले हुए हैं, वहीं पेड़ों की टहनियां झुककर रास्ते में लटकी रहती हैं। इससे जंगली जीव-जंतुओं का खतरा हमेशा बना रहता है।

गांव के लोग और स्कूली बच्चे इसी रास्ते से रोजाना आवाजाही करते हैं, लेकिन सफाई न होने से आए दिन राहगीर और पशु-वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। बाढ़ और गंदगी के चलते बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है और जल्द ही सड़क किनारे की झाड़ियों व गंदगी की सफाई करवा दी जाएगी।

Back to top button