fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने तोड़ी चुप्पी बताया चुनाव लड़ेंगे या बीजेपी में रहेंगे

चंदौली। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने बुधवार को विधान सभा चुनाव लड़ने संबंधी अटकलों पर विराम लगा दिया। चकिया से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश आचार्य का नामांकन कराने कलेक्ट्रेट पहुंचे छत्रबली सिंह ने कहा कि बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। भाजपा का सच्चा सिपाही बनकर प्रत्याशियों को जिताने का प्रयास करूंगा।

दरसअल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह और उनकी पत्नी सरिता सिंह भाजपा से टिकट मांग रहे थे। मुगलसराय विधानसभा से टिकट के लिए दावेदारी की थी। कई दिनों से क्षेत्र में प्रचार-प्रसार भी कर रहे थे। टिकट के लिए दिल्ली और लखनऊ दरबार तक दौड़ लगाई। हालांकि पार्टी ने मुगलसराय से रमेश जायसवाल को टिकट पकड़ा दिया। इसके बाद छत्रबली के किसी दूसरे दल अथवा निर्दल उम्मीदवार के तौर पर ताल ठांेकने की चर्चाएं हवा में तैरने लगी थीं। हालांकि सभी कयासों को विराम देते हुए पार्टी प्रत्यशियों के नामांकन में शामिल हुए। बुधवार को चकिया विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार कैलाश खरवार के नामांकन में कलक्ट्रेट आए। इस दौरान पूर्वांचल टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनका चुनाव लड़ने का अब कोई इरादा नहीं है। पार्टी के प्रत्याशियों की चुनाव में जी-जान से मदद करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!