fbpx
मिर्ज़ापुरराजनीतिराज्य/जिला

पूर्वांचल की राजनीति में एक बार फिर बढ़ा अनुप्रिया पटेल का कद, मोदी सरकार में बनीं राज्य मंत्री

मिर्जापुर। पिछले कुछ समय से जब लगने लगा था कि अपना दल (एस) और बीजेपी के बीच दूरियां बढ़ने लगी हैं मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल को मंत्रीमंडल में शामिल कर सरकार ने कयासों पर विराम लगा दिया है। इस तरह पूर्वांचल की राजनीति में एक बार फिर अनुप्रिया पटेल का कद बढ़ गया है। मोदी सरकार में इन्हें वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री बनाया गया है। संकेत साफ हैं कि आगामी विधान सभा चुनाव में अपना अपना दल (एस) बीजेपी गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी।

जानिए सांसद अनुप्रिया पटेल के बारे में
नाम- अनुप्रिया पटेल
जन्म- 28 अप्रैल 1981
जन्म स्थान- कानपुर
पिता- स्व. डॉ.सोनेलाल पटेल, (अपना दल संस्थापक)
मां- श्रीमती कृष्णा पटेल
पति-आशीष पटेल (अपना दल- एस के वर्तमान कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व एमएलसी)
विवाह की तिथि- 27 सितंबर 2009
शिक्षा- कानपुर से 12वीं उत्तीर्ण, बीए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज लेडी श्रीराम कॉलेज से (2001), एमबीए कानपुर विश्वविद्यालय से 2010 में

राजनैतिक करियर
17 अक्टूबर 2009 में पिता डॉ.सोनेलाल पटेल आकस्मिक निधन के बाद राजनीति में प्रवेश, तीन साल तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों का दौरा, जनता की नब्ज को समझा। 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र से बीएसपी उम्मीदवार को 17583 वोटों से हराकर विधायक बनीं। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव में मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से 436536 वोट पाकर जीत का परचम लहराया। 5 जुलाई 2016 में एनडीए सरकार की सबसे युवा मंत्री के तौर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के तौर पर शपथ लिया। 2019 लोकसभा चुनाव में लगभग 2 लाख 40 हजार वोटों से सपा व बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को हराकर मिर्जापुर से पुनः सांसद चुनी गईं।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!