fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : FSSAI की जांच में डीडीयू जंक्शन का शानदार प्रदर्शन, मिला ईट राइट का खिताब

चंदौली। FSSAI की जांच में डीडीयू जंक्शन का शानदार प्रदर्शन रहा। इसलिए जंक्शन को ईट राइट का खिताब स्टेशन का खिताब मिला है। यह खिताब स्टेशन पर खाने की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए दिया जाता है। 6 माह पहले एफएसएसएआई ने जांच की थी। इसके आधार पर 7 फरवरी को सर्टिफिकेट जारी किया गया है।

 

पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रतिदिन 110 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों से एक लाख से अधिक यात्री स्टेशन से गुजरते हैं। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन बीस हजार से अधिक यात्री ट्रेन पर सवार होते हैं और उतरते हैं। आठ प्लेटफार्मों पर तीन दर्जन से अधिक फूड स्टाल, फलों की दुकान हैं। वहीं तीन रेस्टोरेंट हैं। यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले। इसके लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) स्टेशनों पर खाने की गुणवत्ता की जांच करती है। इसी क्रम में छह माह पहले एफएसएसएआई की टीम ने स्टेशन पर जांच पड़ताल की थी। इसके बाद 7 फरवरी को पीडीडीयू जंक्शन को इंट राइट का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के 108 स्टेशनों में राजेंद्र नगर के बाद ईट राइट का सर्टिफिकेट पाने वाला पीडीडीयू जंक्शन दूसरा स्टेशन है। इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ईट राइट का खिताब यह बताता है कि पं. दीनदयल उपाध्याय जंक्शन पर खाने की गुणवत्ता अच्छी है।

Back to top button