खेलचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: विधायक सुशील सिंह ने किया दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के धराव खेल मैदान पर रविवार को विधायक सुशील सिंह ने दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। विधायक ने  फुफुआ और सिकंदरपुर के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। कहा कि खेल से व्यक्ति को अनुशासन और स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का कार्य करता है और इसे खेल भावना से खेलना चाहिए। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।

विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के टूर्नामेंट से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। हार-जीत तो खेल का हिस्सा होती है, लेकिन हार से सीखकर जीत की ओर बढ़ा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत खेल को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। उद्घाटन मैच में सिकंदरपुर की टीम ने जीत दर्ज की। इस मौके पर आफजल खां, खुर्शीद अहमद, नफीस खां, विनय राज पांडेय, मास्टर इसरार अहमद, फैजुद्दीन उर्फ छोटू, नैमूल खां, अवधेश प्रजापति बीडीसी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!