ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

जंक्शन पर मां बनी रेल यात्री, मेरी सहेली ने कराया सुरक्षित प्रसव

चंदौली। आरपीएफ की मेरी सहेली टीम महिला रेल यात्री के लिए फरिश्ता बन गई। मंगलवार को ट्रेन में प्रसव पीड़ा से कराह रही 28 वर्षीय गर्भवती महिला का डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षित प्रसव कराया और आरपीएफ ने दूसरी ट्रेन से महिला और उसके पति को गंतव्य के लिए रवाना किया। मेरी सहेली टीम के इस कार्य की रेल यात्रियों ने खूब सराहना की।
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ टीम डीडीयू जंक्शन पर ट्रेनों में चेकिंग कर रही थी। गाड़ी संख्या 02988 डाउन (अजमेर -सियालदाह फेस्टिवल स्पेशल ) प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची। इस ट्रेन के कोच संख्या दो में आगरा से गया की यात्रा कर रही 28 वर्षीय महिला सरोज देवी प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। महिला यात्री के पति राजाराम माझी से आरपीएफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मेरी सहेली टीम तत्काल सक्रिय हो गई। रेलवे अस्पताल के डिप्टी एसएस को सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में डिप्टी एसएस प्रमोद कुमार, डॉक्टर नवीन द्विवेदी और टीम के साथ जंक्शन पहुंच गए। पीड़ित महिला का प्लेटफॉर्म पर ही मेरी सहेली टीम की सहायता से सुरक्षित प्रसव करवाया गया तथा प्राथमिक उपचार व जरूरी दवा दी गई। डॉक्टरों ने अग्रिम उपचार हेतु पीड़ित महिला को रेल हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी। लेकिन महिला के पति ने पत्नी को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराने से मना कर दिया और कहा कि वह गया में उपचार करा लेगा। यात्री के अनुरोध पर आरपीएफ दोनों को दूसरी गाड़ी से गया के लिए भेजा। आरपीएफ के अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार, आरएन राम सहित मेरी सहेली टीम की महिला आरक्षी संगीता देवी, आरक्षी फुलवंती, सत्यवती के कार्य की लोगों ने मुक्त कंठों से सराहना की।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!