क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

अवैध शराब कांडः बिहार में खपती थी चंदौली में बनी अवैध शराब, काले कारोबार में पूरा परिवार शामिल

चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के बिशुनपुरा गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। तस्करों का गिरोह जनपद के साथ ही बिहार में नकली शराब की बड़े पैमाने पर सप्लाई करता था। पुलिस पूरे रैकेट का पता लगा रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पोल्ट्री फार्म व आरओ प्लांट की आड़ में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद सीओ अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में तीन थानाध्यक्षों की ज्वाइंट टीम गठित की गई थी। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी में 700 लीटर एथनाल, 31 पेटी शराब, खाली ड्रम, शराब बनाने के उपकरण, ढक्कन लगाने की मशीन, क्यूआर कोड, रैपर आदि बरामद किए। पांच आरोपितों को भी पकड़ा गया है। इसमें एक नाबालिग है। आरोपितों की पहचान रणजीत सिंह, धीरज राय, शिवम कश्यप व गुलाब यादव के रूप में हुई। अभी भी पवन सिंह, प्रवीण सिंह, अरविंद यादव, डब्बू चौहान, सूर्यभान कुमार फरार हैं। एसपी ने बताया कि गिरोह बिहार में शराब की सप्लाई करता था। आरोपितों के खिलाफ 2015 में ही शराब तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। बिहार में भी गिरोह पर कई मुकदमे हैं। आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। उनके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। इसकी भी पड़ताल की जाएगी कि अवैध कमाई से कितनी संपत्ति बनाई है। अवैध ढंग से कमाई गई संपत्ति की कुर्की के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!