fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

CRIME NEWS: भांजे की हत्या के मुख्य गवाह पत्रकार को हिस्ट्रीशीटर से मिली जान से मारने की धमकी, चौक थाने में मुकदमा दर्ज, पड़ाव में हुई थी हत्या

वाराणसी/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी स्थित रुद्रा अपार्टमेंट के पास 19 जुलाई 2021 को वाराणसी निवासी विक्की शर्मा की सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में तीन आरोपियों चौक थाने के हिस्ट्रीशीटर मिलन विज, रोशन उपाध्याय और अमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतक के मामा वाराणसी के पत्रकार विपिन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य गवाह हैं। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने 13 मार्च को गवाह को गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों ने पत्रकार के पिता की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी के जरिए धमकी भरा संदेश भेजा था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा मामला
20 जुलाई 2021 को दांडी क्षेत्र में युवक का रक्त रंजित शव मिला। पुलिस ने शिनाख्त वाराणसी निवासी विक्की शर्मा के रूप में की। चंदौली पुलिस ने हत्याकांड में शामिल वाराणसी के तीन शातिर अपराधियों मिलन विज, रोशन उपाध्याय और अमित मिश्रा को पकड़ा था। मिलन विज चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ में मिलन ने बताया कि मृतक विक्की शर्मा उसके नाम पर जमीन की दलाली में पैसा कमाता था। इससे उसकी छवि खराब हो रही थी। रिश्तेदारों के माध्यम से मेरे खिलाफ प्रार्थना पत्र भी दिलवाता था। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई कराई। 19 जुलाई की रात मिलन विज, रोशन व अमित विश्वेश्वरगंज स्थित एक होटल में खाना खा रहे थे। इसी बीच नशे में धुत विक्की शर्मा वहां पहुंचा। हम लोगों के साथ दारू पीने की जिद करने लगा। आसपास की आबकारी की दुकानें बंद हो गई थीं। शराब न मिलने पर वह गालीगलौच करने लगा। दोबारा मेरे नाम पर दलाली कमाने और पुलिस में फंसाने की धमकी देने लगा। तीनों साथियों ने उसे ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उसे शराब पिलाने के बहाने पड़ाव लेकर पहुंचे। रात अधिक होने की वजह से यहां भी सभी दुकानें बंद हो गई थीं। डांडी के पास सुनसान स्थान दिखा। हम लोग लघुशंका के बहाने उसे लेकर सुनसान स्थान पर पहुंचे और ईंट से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी। चेहरे को इस तरह कुचल दिया कि जल्दी उसकी शिनाख्त न होने पाए। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपित मिलन विज के खिलाफ मुगलसराय व वाराणसी के कई थानों में हत्या समेत संगीन धाराओं में कुल नौ मुकदमें दर्ज हैं। यही नहीं पूर्वांचल के बड़े माफियाओं से उसके सीधे तार जुड़े हैं। इसी हत्याकांड के मुख्य गवाह मृतक के मामा विपिन मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चौक थाने में बदमाश मिलन विज और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!