fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस ने खाताधारकों को किया जागरूक, बैंक फोन पर नहीं देता खाते की जानकारी, ठगों से रहें सावधान

चंदौली। पुलिस की ओर से बुधवार को बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक शाखाओं में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। साथ ही खाताधारकों को जागरूक भी किया। किसी भी व्यक्ति को फोन पर खाते की डिटेल न देने के लिए आगाह किया।

Checking

एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सभी थाना व हल्का प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों, ATM और ग्राहक सेवा केंद्रो, वित्तीय संस्थानों के आसपास चेकिंग की। इस दौरान बैंक शाखाओं में लगे सीसीटीवी, सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई। लोगों को ठगों से बचने के लिए आगाह किया गया। बताया कि बैंक कभी भी फोन पर खाते की डिटेल नहीं बताता। इसलिए किसी भी व्यक्ति को फोन पर one time password (OTP), ATM कार्ड/CVV/पासवर्ड आदि न बताएं। वरना खाते में पड़ी मेहनत की कमाई से हाथ धो लेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!