चंदौली। कोहरा से जनजीवन प्रभावित है। वहीं हादसे भी हो रहे हैं। कमालपुर में गुरुवार की सुबह पिकअप व स्कूल वैन में टक्कर हो गई। दुर्घटना में वैन चालक, दो शिक्षिकाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया।
गुरुवार की सुबह घना कोहरा के दौरान पिकअप वाराणसी से कमालपुर बाजार में इलेक्ट्रोनिक का सामान पहुंचाकर वापस जा रही थी। जैसे ही राष्ट्रीय इंटर कालेज कमालपुर के पास पहुंची, तभी सकलडीहा आमडा मार्ग पर कान्वेंट स्कूल की स्टॉफ वैन से टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कूल वैन के ड्राइबर धीना के सिलकलपुर निवासी वीरेंद्र, शिक्षिकाएं दीया वर्मा व स्वाति के साथ पिकअप चालक वाराणसी के लहरतारा निवासी रामसिंगर घायल हो गए। शिक्षिकाओं को हल्की चोटें आईं। वहीं पिकअप चालक के पैर में गंभीर चोट लगी। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने पिकअप चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।