चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

शीत लहर के चलते चंदौली में बदला स्कूलों का समय, कल से प्रभावी होगा आदेश, जानिए बदली टाइमिंग

चंदौली। जनपद में बढ़ते शीतलहर और तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए जनपद के सभी बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों सहित समस्त बोर्ड के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाओं का समय परिवर्तित किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार 19 दिसम्बर से अग्रिम आदेश तक सभी संबंधित विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। यह व्यवस्था केवल नर्सरी से कक्षा आठ तक लागू होगी। उच्च कक्षाओं के संचालन को लेकर पूर्ववत व्यवस्था बनी रहेगी, जब तक कोई नया निर्देश जारी न हो।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि ठंड और शीत लहर के दुष्प्रभाव से उन्हें बचाया जा सके। साथ ही सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

आदेश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम के साथ विद्यालय भेजें।

Back to top button
error: Content is protected !!