चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli: सपा प्रतिनिधिमंडल से फिर नदारद पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जनाधार वाले नेताओं की लगातार उपेक्षा पर उठे सवाल

चंदौली।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त 2025 को चंदौली पहुंचने वाले सपा प्रतिनिधिमंडल की सूची जारी कर दी गई है। यह प्रतिनिधिमंडल बंदरगाह निर्माण और फ्रेट विलेज के नाम पर मिल्कीपुर, ताहिरपुर, सुल्तानपुर, छोटा मिज़ापुर समेत अन्य गांवों में भूमि अधिग्रहण की जानकारी लेने के लिए आ रहा है।

हालांकि, एक बार फिर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव और पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को इस प्रतिनिधिमंडल से बाहर रखा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रतिनिधिमंडल में उन नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन्होंने केवल विधानसभा चुनाव लड़ा है या हाल में संगठनात्मक जिम्मेदारी पाई है, जबकि रामकिशुन यादव और मनोज सिंह डब्लू दोनों को जनाधार वाला मजबूत नेता माना जाता है।

इससे पहले भी समाजवादी पार्टी की ओर से बनाए गए प्रतिनिधिमंडलों में इन दोनों नेताओं को नजरअंदाज किया गया था। लगातार हो रही उपेक्षा से कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी देखी जा रही है और संगठनात्मक संतुलन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी नेतृत्व इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है।

क्या बोले दोनों नेता

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का कहना है कि मैं समाजवादी हूं और रहूंगा। मैं पार्टी हित में अपना काम कर रहा हूं। प्रतिनिधिमंडल में नाम डालना न डालना पार्टी का निर्णय है।

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का कहना है जिले से जो नाम जाता  है वही प्रतिनिधिमंडल में शामिल होता है। मेरा काम सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। फिलहाल मेरा पूरा जोर जन समस्याओं के निराकरण को लेकर है।

Back to top button