fbpx
वाराणसी

एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी आ रहे हैं CM योगी, बीजेपी पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक, मोरारी बापू के कार्यक्रम में होंगे शामिल

वाराणसी : एक दिवसीय दौरे पर सीएम योगी आज वाराणसी आएंगे। जहां वो काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। वहीं मोरारी बापू के कार्यक्रम में शिरकत भी करेंगे।

सीएम योगी अपने एक दिवसीय दौरे पर जहां विकास कार्यों के साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर का जायजा लेंगे। वहीं प्रशासन की बाढ़ की संभावनाओं पर तैयारियों का निरीक्षण भी करेंगे । बता दें कि सीएम योगी का दौरा बीते शनिवार को रद्द हो गया था। वहीं आज दोपहर सीएम योगी काशी आ रहे हैं और काशी विश्वनाथ धाम में बाबा का रुद्राभिषेक करेंगे।मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी का हेलीकॉप्टर दोपहर में पुलिस लाइन पहुंचेगा। यहां से सीएम योगी सड़क मार्ग से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।

वहीं सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाएंगे। जहां दर्शन पूजन करने के बाद वह वापस सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए पार्षदों के अलावा महापौर और पार्टी पदाधिकारियों के साथ सीएम योगी की महत्वपूर्ण बैठक भी होगी। समीक्षा बैठक करने के अलावा गंगा के बढ़ रहे जलस्तर को देखने के लिए भी सीएम योगी निरीक्षण के लिए जा सकते हैं।

Back to top button