fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ, पिछली सरकारों पर साधा निशाना

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने अनुसूचित समाज के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर किया होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 में स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को लॉन्च नहीं करना पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की वजह से देश में 10 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बना। दुनिया में भारत की तस्वीर बदली। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम 5ः45 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। भाजपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रही। अनुसूचित मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के बाद सीएम योगी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्याे व कानून व्यवस्था की समीक्षा की।एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान मंत्री नीलकंठ तिवारी, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पिंडरा विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, सतुआ बाबा मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!