fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एक्शन में चंदौली डीएम, सकलडीहा तहसीलदार को नोटिस, चार कानूनगो निलंबित, आपरेटर की सेवा समाप्त

चंदौली। सकलडीहा तहसीलकर्मियों ने शनिवार को डीएम चंदौली की नाराजगी झेली। नाराजगी भी ऐसी कि सकलडीहा तहसीलदार वंदना सिंह को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब देने को कहा। चार कानूनगो को निलंबित करने के साथ कंप्यूटर आपरेटर की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया। दरअसल संपूर्ण समाधान दिवस समाप्त होने के बाद कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर पत्रावलियों और वरासत रिकॉर्ड की जांच में खामी मिलने पर डीएम नाराज हो उठे।

चार कानूनगो को किया निलंबित, तहसीलदार को नोटिस
जांच के दौरान प्राप्त वरासत को समय से दर्ज न करने, न्यायालय से हुए आदेश पर ससमय अमल न करने और खतौनी पोर्टल पर अंकित न करने पर राकेश सिंह रजिस्ट्रार कानूनगो, प्रद्युम्न मिश्रा रजिस्ट्रार कानूनगो, अनूप श्रीवास्तव रजिस्ट्रार कानूनगो, सुजीत कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण न होने और अभिलेखों के रखरखाव में गड़बड़ी पर तहसीलदार सकलडीहा वंदना मिश्रा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। इसके साथ कंप्यूटर ऑपरेटर धर्मेंद्र द्वारा सुचारू रूप से फीडिंग का कार्य न करने और आदेशों के उलंघन के आरोप में तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त किए जाने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!