fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : विकास का दावा सिर्फ छलावा, नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं वार्डवासी

सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, कीचड़ से होकर गुजरते हैं मोहल्लेवासी आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर का हाल शिकायत के बावजूद नपं प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान, जनप्रतिनिधि भी बेपरवाह

चंदौली, नगर पंचायत सैयदराजा, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
  • सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, कीचड़ से होकर गुजरते हैं मोहल्लेवासी आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर का हाल शिकायत के बावजूद नपं प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान, जनप्रतिनिधि भी बेपरवाह
  • सड़क पर बह रहा घरों का गंदा पानी, कीचड़ से होकर गुजरते हैं मोहल्लेवासी
  • आदर्श नगर पंचायत सैयदराजा के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर का हाल
  • शिकायत के बावजूद नपं प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान, जनप्रतिनिधि भी बेपरवाह

 

चंदौली। सैयदराजा के वार्ड नंबर 10 अब्दुल कलाम नगर की सड़क सरकार के विकास के दावों की हवा निकाल रही है। सड़क पर घरों का गंदा पानी बहता है। ऐसे में भीषण गर्मी में जहां ताल-तलैया सूख गए लेकिन इस सड़क पर कीचड़ और फिसलन का आलम है। वार्डवासी कीचड़ से होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। वहीं गंदगी के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कई बार शिकायत के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन व जनप्रतिनिधि बेपरवाह हैं। इससे लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है।

 

स्थानीय निवासियों की मानें तो वार्ड की सड़क पिछले सात साल से ऐसी ही है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इसकी वजह से सड़क पर कीचड़ और फिसलन की स्थिति बनी रहती है। भीषण गर्मी में भी कीचड़ फैला हुआ है। ऐसे में आवागमन करने में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि स्थानीय सभासद सिर्फ अपने परिवार के वोटबैंक की वजह से चुनाव जीत जाते हैं। ऐसे में इन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। बताया कि समस्या को लेकर सभासद, नगर पंचायत चेयरमैन समेत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में जनता नारकीय जीवन जीने को विवश है। कहा कि यदि अपने खर्च से सड़क और नाली की मरम्मत भी करा दी जाए तो इसके नाम पर फंड पास कराकर जनप्रतिनिधि बंदरबांट कर लेंगे। ऐसे में वार्डवासियों को सूझ नहीं रहा कि इस समस्या का हल कहां और कैसे ढूंढे। लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है। चेताया कि यदि समस्या से निजात नहीं मिली तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Back to top button