fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: ट्रैक्टर से कुचलकर 5 साल की मासूम बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने नशे में धुत ड्राइवर को पीटा


चंदौली। सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत पौरा गांव में मंगलवार की शाम ओवरलोड ट्रैक्टर बोगा से कुचलकर 5 वर्ष की मासूम बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि चालक नशे में धुत था। गांव के लोगों ने हंगामा कर दिया पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध ट्रैक्टर बोगा से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन इनके संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है।
पौरा गांव निवासी रामकिशुन की 5 वर्षीय पोती शिवानी शाम को घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। उसी दौरान वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर बोगा के चपेट में आ गई। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोगों ने चालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था। ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।

ट्रैक्टर बोगा के संचालन पर लगेगी रोक
सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर बोगा के संचालन पर रोक लगाने के लिए डीएम से पत्राचार किया गया है। मतगणना के बाद अभियान चलाकर सख्ती से रोक लगाई जाएगी

Back to top button
error: Content is protected !!