fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौली में पुलिस ने पकड़ी 40 लाख रुपये की प्रतिबंधित दवा, नशे के रूप में होता इस्तेमाल

चंदौली। नशे के कारोबार पर तगड़ा प्रहार करते हुए सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार को 40 लाख रुपये मूल्य के प्रतिबंधित कफ सिरप फेंसाडिल और एसकफ के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई खेप बिहार, पश्चिम बंगाल और असम आदि राज्यों में खपाने की तैयारी थी। इसका इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता। पुलिस ने बरामद सामान और ट्रक को जब्त कर लिया।


एसपी अमित कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने को पुलिस टीम काफी सक्रिय है। सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि प्रतिबंधित दवाओं को अवैध तरीके से बिहार की तरफ ले जाया ता रहा है। पुलिस टीम ने रिलायंस पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी करते हुए एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें कार्टन और बोरों में भरकर रखी गई 16960 शीशी मादक दवा एसकफ और 175 शीशी फेंसाडिल बरामद हुई। बकौल एसपी इस दवाओं में कोडिन नामक केमिकल पाया जाता है। इसके अधिक इस्तेमाल से नशा होता है। पकड़े गए तस्कर राजस्थान निवासी नरेश कुमार ने बताया कि पूर्वोेत्तर के राज्यों ने ये दवाइयां नशे के रूप में इस्तेमाल की जाती हैं और इनकी अच्छी कीमत मिलती है। पुलिस टीम में निरीक्षक अभय कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव, अशोक कुमार मिश्रा, सौरभ दुबे, अमित कुमार, मनोज पांडेय, आनंद सिंह, प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!