
चंदौली। जिले में रविवार की दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान धानापुर में पोल्ट्री फॉर्म का शेड उड़ गया। इससे 200 मुर्गियों की मौत हो गई। पोल्ट्री फॉर्म संचालक ने लाखों के नुकसान की आशंका जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इस सप्ताह मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति रही। रविवार को तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। आंधी ने कई जगहों पर नुकसान पहुंचाया। धानापुर निवासी गुरफान खान के पोल्ट्री फॉर्म का टीन शेड तेज आंधी में उड़ गया। इससे 200 से अधिक मुर्गियों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक आंधी-बारिश के आसार जताए हैं। तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।