ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः दबंगों से परेशान गरीब वर्ग के ग्रामीणों ने अपनी जमीन पर किया प्रदर्शन, लगाई न्याय की गुहार

चंदौली। सदर तहसील क्षेत्र के गोरारी गांव के गरीब वर्ग के लोगों ने दबंगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। सक्षम अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि कार्यालयों का चक्कर काटकर आजिज आ चुके हैं लेकिन इंसाफ नहीं मिल रहा।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 1986 में हमने जमीन का पट्टा करा लिया, जिसका कागजात भी हमारे पास है। लेकिन पास के गांव के कुछ दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है। जब हम अपनी जमीन पर खेती करने के लिए जाते हैं तो लाठी, डंडे, धारदार हथियार से लैस होकर मारने पीटने की धमकी देते हैं। कई दफा अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई। लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

Back to top button
error: Content is protected !!