fbpx
प्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिलावाराणसी

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कैंट एसओ को किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज

वाराणसी। विभागीय कामकाज में लापरवाही व अकर्मण्यता कैंट एसओ अजय कुमार सिंह पर भारी पड़ी। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने एक दिन पहले लाइनहाजिर किए गए थाना प्रभारी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। कार्रवाई से महकमे में खलबली मची है।

कैंट एसओ पर न्यायालय के मामलों में जवाब-तलब व कार्रवाई न करने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा विभागीय कामकाज में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, अकर्मण्यता आदि के भी आरोप लगे हैं। थानाध्यक्ष हाईको्रट के प्रकरण में जवाब-तलब नहीं करते थे। मामला संज्ञान में आने पर सीपी ने पहले एसओ को लाइनहाजिर किया। वहीं शुक्रवार को उन्हें निलंबित कर दिया। वहीं उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी है। आईपीएस अफसर को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने को कहा है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

दो दिन पहले सड़क पर खड़ी़ थी गाड़ी लग गया था जाम
दो दिन पहले अर्दली बाजार में पुलिस का लोगो लगी एक गाड़ी खड़ी थी। इसकी वजह से जाम लग गया था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। उच्चाधिकारियों ने जांच कराई तो पता चला कि उक्त वाहन कैंट एसओ का था। मामला लोगों के जानकारी में होने से महकमे की छवि खराब हो रही थी। ऐसे में सीपी तमाम आरोपों को लेकर कैंट एसओ के खिलाफ कार्रवाई की है।

Back to top button
error: Content is protected !!