क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आग का गोला बना ट्रक, केबिन में लगी आग

संवाददाताः रंधा सिंह

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर महेवा गांव के समीप रविवार की शाम खड़े ट्रक के केबिन में खाना बनाते समय लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
नेशनल हाईवे किनारे पाइप डालने का कार्य चल रहा था। काम में लगे मजदूर खड़े ट्रक के केबिन में खाना बना रहे थे। इसी दौरान अचानक लगी आग से नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। उसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली। आग बुझने के बाद पुलिस ने सुचारु रूप से आवागमन शुरू कराया।

Back to top button
error: Content is protected !!