fbpx
वाराणसी

वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्य को लोगों ने दिखाया काला झंडा, गाड़ी पर फेंक दी काली स्याही

वाराणसी। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी करने के बाद सुर्खियों में आए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का रविवार को वाराणसी में कड़ा विरोध हुआ। उनके काफिले को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके वाहन पर काली स्याही भी फेंक दी।

सोनभद्र जाते समय रामनगर के टेंगरा मोड़ पर ये सारी घटना हुई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया, तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे बढ़ सका। विरोध-प्रदर्शन में शामिल युवा भाजपा नेता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार सनातन पर सवाल उठा रहे हैं। रामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्हें माफी मांगनी होगी।

कहा कि हम उनपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। स्वामी प्रसाद का न कोई सिद्धांत है न कोई विचार। वह एक मौका परस्त व्यक्ति है, जिसने बहन कुमारी मायावती के चरण छूने से गाली देने तक का सफर तय किया है। इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर काले कपड़े भी फेंके गए। लोग जय श्री राम के नारे भी लगाते रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!