क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः इंडियन बैंक में 39 लाकर तोड़ने वाले चोरों के पीछे लगाई गईं तीन टीमें

चंदौली। चंदौली एसपी आवास से सटे इंडियन बैंक में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर गैस कटर से 39 लाकर काट दिए। लाखों रुपये मूल्य के गहने लेकर फरार हो गए। सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद खलबली मच गई। बैंक व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। लाकर से कितने रुपये के आभूषण चोरी हुए हैं इसकी जांच की जा रही है। एएसपी के अनुसार बैंक का कैश चेंबर पूरी तरह से सुरक्षित है। चोरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगा दी गई हैं।

चोर रविवार की देर रात सेंधमारी कर इंडियन बैंक में घुस गए। इसके बाद गैस कटर से 39 लाकर काट दिए। सोमवार की सुबह बैंककर्मी पहुंचे तो अंदर का सारा सामान अस्तव्यस्त व लाकर टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस व बैंक अधिकारियों को दी। बैंक में 39 लाकर कटे हुए थे। इनके अंदर रखे आभूषण गायब थे। लगभग 50 लाख का माल चोरी होने की बात सामने आ रही है। बैंक व पुलिस अधिकारियों ने मुख्य गेट बंदकर घंटों तक छानबीन की। इस दौरान चोरी हुए माल का मिलान किया गया। बैंक में चोरी की सूचना के बाद खाताधारक भी पहुंच गए। कई का कहना रहा कि उनके लाखों रुपये कीमती आभूषण लाकर में रखे थे। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि चोर बैंक के पीछे की खिड़की को गैस कटर से काटकर अंदर दाखिल हुए थे। लाकर काटकर उसमे रखा माल चोरी किया। मिलान में बैंक में रखा गया कैश सेफ पाया गया।

चोरों के पीछे लगाई गई तीन टीमें
बैंक में चोरी में की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस के अलावा सर्विलांस व स्वाट टीम को भी लगाया गया है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से सुराग का पता लगाया जा रहा है।

बैंकों को निशाना बना रहे चोर, पुलिस सुस्त
बैंक में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। पुलिस अधीक्षक आवास के समीप स्थित दो बैंकों को चोर निशाना बना चुके हैं। रविवार की रात इंडियन बैंक का लाकर काटकर आभूषण पार कर दिए। दिसंबर में बैंक आफ इंडिया की छत तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अभी तक पहली घटना का खुलासा नहीं कर सकी है।

Back to top button
error: Content is protected !!